थाना- देवगांव : चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय बाइक चोर 03 अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी की एक बाइक व 15 पार्ट्स बरामद

प्रेस-विज्ञप्ति
थाना- देवगांव
चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय बाइक चोर 03 अभियुक्त गिरफ्तार; चोरी की एक बाइक व 15 पार्ट्स बरामद
दिनाँक 08.09.2022 को उ0नि0 अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा जिवली तिराहे पर आने जाने वाले व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल को काटकर उसके पार्ट को अलग कही बेचने के फिराक मे है । ग्राम कुड़िहर मुख्य मार्ग पर पर देवगांव जिवली मुख्य मार्ग से कुछ दुरी पर एक कच्चे मकान के पास एक मोटरसाइकिल खड़ी थी व कुछ लोग मोटरसाइकिल की पार्ट को अलग कर रहे थे । पुलिस द्वारा दबिश देकर 03 व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो की नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम विजय बहादुर यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र स्व विशेश्वर निवासी ग्राम कुड़िहर थाना बरदह आजमगढ व दूसरे ने अपना नाम छोटेलाल सरोज पुत्र स्व रेखई सरोज निवासी जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ व पकड़ी गई महिला ने अपना नाम पुष्पा पत्नी विजय बहादूर यादव उर्फ जितेन्द्र निवासी ग्राम कुड़िहर थाना बरदह आजमगढ बतायी । घर की तलाशी लेने पर 01 अदद बिना कटी ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद हुई व घर मे ही कटी हुई पैशन प्रो, मोटरसाइकिल के 15 अदद पार्ट बरामद हुए । तीनों अभियुक्तों को समय करीब 11.55 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 329/22 धारा 41/411/413/414/420 /467/468 भादवि पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गिरोह जो समीपवर्ती जनपदों से मोटरसाइकिल चुराकर उसके अलग-अलग पार्ट्स को बाजार में बेंच देते है तथा दोनों मोटरसाइकिलों को जनपद वाराणसी से चोरी किये थे। जिसमें एक मोटरसाइकिल को 15 पार्टस में अलग- अलग कर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया गया था।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 329/2022 धारा 41/411/413/414/420 /467/468 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
अपराधिक इतिहास अभियुक्त
1. अभियुक्त विजय बहादुर यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र
i.मु0अ0सं0 230/2021 धारा 379/411/71 भादवि थाना जैतपुरा वाराणसी
ii. मु0अ0सं0 364/2004 थान 379/411 भादवि बरदह आजमगढ़
iii. मु0अ0सं0 329/2022 धारा 41/411/413/414/420 /467/468 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
2. अभियुक्त छोटेलाल सरोज पुत्र स्व रेखई सरोज
मु0अ0सं0 329/2022 धारा 41/411/413/414/420 /467/468 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
3. अभियुक्ता पुष्पा पत्नी विजय बहादूर यादव उर्फ जितेन्द्र
मु0अ0सं0 329/2022 धारा 41/411/413/414/420 /467/468 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
गिरफ्तारी का स्थान- बहद ग्राम कुड़िहर, दिनाँक घटना 08.09.2022 समय 11.55 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- विजय बहादुर यादव उर्फ जितेन्द्र पुत्र स्व विशेश्वर निवासी ग्राम कुड़िहर थाना बरदह आजमगढ
2- छोटेलाल सरोज पुत्र स्व रेखई सरोज निवासी जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ
3- पुष्पा पत्नी विजय बहादूर यादव उर्फ जितेन्द्र निवासी ग्राम कुड़िहर थाना बरदह आजमगढ
बरामदगी
1. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल
2. 15 अदद मोटरसाइकिल की पार्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 अनुपम जायसवाल हे0का0 नन्दलाल सिंह का0 मेराज अली का0 कृष्णमोहन यादव म0का0 प्रियंका कुशवाहा म0का0 मनीषा पाण्डेय चौकी प्रभारी लालगंज थाना देवगांव आजमगढ़