कोरोना महामारी में पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के कर्मचारी अपना बढ़-चढ़कर दे रहे हैं योगदान – पंकज कुमार सिंह

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
गोरखपुर 02 मई, 2020 : पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों द्वारा लाॅकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुये इससे बचाव हेतु निरन्तर उपाय किये जा रहे हैं। इस संकट के समय रेलकर्मी अपने निर्धारित कार्यों के अतिरिक्त कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु किये जा रहे उपायों में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। इस विपरीत परिस्थिति में कार्य करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ चुनिन्दा रेलकर्मियों को प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आॅफ द डे सम्मान से पुरस्कृत किया जा रहा है, जिससे उनका मनोबल ऊंचा बना रहे। इसी क्रम में 01 मई,2020 को इस पुरस्कार से तीन रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया ।
छपरा कचहरी स्टेशन पर उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल के पद पर कार्यरत श्री संजय कुमार पाण्डेय ने छपरा कचहरी स्टेशन के पास स्थित दहीयावा टोला, दलित बस्ती, मोहननगर एवं छपरा कचहरी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया में असहाय एवं गरीब व्यक्तियों को 550 पैकेट खाना व पानी की बोतल प्रदान किया । इसके अतिरिक्त श्री पाण्डेय ने महिला श्रमिकों एवं बच्चों को मास्क वितरित किया । श्री पाण्डेय के इन कार्यों को देखते हुये इन्हें वाराणसी मण्डल का ‘कोरोना वारियर आॅफ द डे‘ घोषित कर सम्मानित किया गया ।
लखनऊ जं0 पर सीनियर सेक्षन इंजीनियर/रेलपथ(यू .एस.एफ.डी.) के पद पर कार्यरत श्री अनिल कुमार मल्ल ने लाॅकडाउन की अवधि में सोशल डिस्टेंशिंग एवं कोविड-19 से बचाव के अन्य निर्देशों का पालन कराते हुये मण्डल के अलग-अलग खण्डों में सीमित साधनों के बावजूद भी रेल बेल्ड का अल्ट्रासोनिक परीक्षण कार्य करा रहे हैं। अभी तक 803 किमी. रेल तथा 3043 ए.टी. बेल्ड का परीक्षण किया गया। 20 स्थानों पर अधिक दोषपूर्ण रेल/बेल्ड का पता लगाकर वहाँ तुरन्त गति अवरोधक लगाया, जिससे ट्रैक की संरक्षा सुनिश्चित हो सकी । निष्ठापूर्वक किये गये इन कार्यों को देखते हुये श्री मल्ल को लखनऊ मण्डल का ‘कोरोना वारियर आॅफ द डे‘ घोषित कर सम्मानित किया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बदायूं के प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत श्री सुबाष चन्द्र यादव ने लाॅकडाउन के दौरान अब तक 1050 जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया । आर.पी.एफ.पोस्ट,बदायूं के बैरक, जी.आर.पी. थाना तथा स्टेशन मास्टर कार्यालय को सैनिटाइज करवाया । आपने सोशल डिस्टेंशिंग के प्रति जागरूक करने के लिये अभियान चलाया । श्री यादव ने ऊझानी स्टेशन पर मालगाड़ी के प्लेसमेंट के समय सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराया तथा सेनिटाइज कराया । श्री यादव के इन कार्यों को देखते हुये इन्हें इज्जतनगर मण्डल का ‘कोरोना वारियर आॅफ द डे‘ घोषित किया गया ।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों का मनोबल बढ़़ाने हेतु लाॅकडाउन की अवधि में इस तरह के पुरस्कार आगे भी दिये जाते रहेंगे ।

(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख,
गोरखपुर।