थाना पवई द्वरा प्रधानंत्री आवास योजना के तहत बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रूपया निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पवई द्वरा प्रधानंत्री आवास योजना के तहत बैंक खाते से धोखाधड़ी कर रूपया निकालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना- दिनांक- 07.9.2022 को शकुन्तला पत्नी हरिलाल ग्राम महुआ थाना पवई जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत की दिनांक- 28.08.2022 को समय 07.00 बजे साम को विपक्षी वसीम पुत्र नूर मोहम्मद, जियालाल पुत्र संजू निवासीगण ग्राम सहदुल्लाहपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 3.5 लाख रुपया मिल रहा है कहकर आधार कार्ड,पासबुक की छाया प्रति व एक फोटो घर पर बुलाकर प्रधानमंत्री फार्म, आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति पर काली स्याई से चार बार अंगुठा लगवाकर दिनांक 03.09.2022 को बैंक आफ बडौदा खैरुद्दीनपुर से वादिनी के खाता संख्या – 111402010003283 से 10-10 हजार करके 20 हजार व आदि 22 खातोदारों के खाता से कुल 252950/ रुपया निकाल लेने के सम्बन्ध में दाखिल किया । दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 269/22 धारा 419/420/467/471 भादवि विरुद्ध 1.वसीम पुत्र नूर मोहम्मद,2. जियालाल पुत्र संजू निवासीगण ग्राम सहदुल्लाहपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः- उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा दिनांक 9.9.2022 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जियालाल पुत्र संजू निवासीगण ग्राम सहदुल्लाहपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को समय करीब 11.45 बजे बागबहार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरणः- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब पैसा के लालच मे आकर के लोगों से धोखाधड़ी कर लिया था एवं अंगुठा फार्म पर लगवा लिया था आधार कार्ड, पासबुक की छाया प्रति एंव व्यक्तियों का एक –एक फोटो ले लिया था ।
पंजीकृत अभियोगः मु0अ0सं0 269/2022 धारा 419/420/467/471 भादवि थाना पवई जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहासः- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्तः—
जियालाल पुत्र संजू निवासी ग्राम सहदुल्लापुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय का0 रजनीश शुक्ला थाना पवई जनपद आजमगढ़