मऊ रेलवे स्टेशन पर तैनात इरशाद अहमद को घोषित किया गया ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’

वाराणसी |05 मई 2020 | जन सम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को फ़ैलने से रोकने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के कर्मचारी पूरी कुशलता से विभिन्न प्रकार की सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं तथा प्रतिदिन हर मंडल के बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मंडल स्तर पर “कोरोना वारियर आफ द डे” (CoronaWarrior of the day) घोषित एवं प्रचारित कर उसका उत्साह वर्धन किया जा रहा है जिससे अन्य कर्मचारी भी कार्य करने हेतु प्रेरित होते रहें । इसी क्रम में वाराणसी मंडल के मऊ स्टेशन के डीजल लाबी में सफाईवाला के पद पर कार्यरत श्री इरशाद अहमद ने लाॅकडाउन की विषम अवधि में अपने नियमित कार्य के अतरिक्त कोरोनॉ के विरुद्ध युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जीसके कारण इन्हें मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कोरोनॉ योद्धा घोषित किया गया । श्री इरशाद अहमद डीजल लाबी मऊ में सफाई वाला के पद पर कार्यरत हैं। ये अपने मुख्य कार्य के अतिरिक्त कोरॉना-19 से बचाव हेतु प्रतिदिन साफ सफाई करने के साथ साथ डीजल लॉबी मऊ कार्यालय का सेनिटाइजिंग कार्य और सुपरवाइजर की उपस्थिति में मऊ यार्ड में लोकोमोटिव को सेनिटाइजिंग करने का कार्य पुरी ईमानदारी के साथ करते हैं। इसके साथ साथ लोको पायलट/सहायक लोको पायलट/गार्ड को दिए जाने वाले कोरॉना सुरछा किट तैयार करने में महत्वपर्ण भूमिका निभाई हैं। श्री इरशाद अहमद जी के कठिन समय में उनके कृत्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए इन्हें ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित किया गया।पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन अवधि में इस तरह के सराहनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाता रहेगा।पूर्वोत्तर रेलवे को अपने इन कर्मचारियों पर गर्व है।

अशोक कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी