आजमगढ़ 23 सितंबर, लावारिस मृतकों का दाह संस्कार करने को संकल्पित भारत रक्षा दल में जहां पुरुष कार्यकर्ता इस कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं वहीं अब संगठन की महिला टीम भी इसमें भागीदारी से पीछे नहीं है,आज इसी क्रम में संगठन की महिला शाखा की जिलाध्यक्ष छाया अग्रवाल ने आज एक लावारिश मृतक को मुखाग्नि दी ।
इस कार्य को संपन्न कराने में शामिल छाया अग्रवाल ने कहा कि यह भारत रक्षा दल की तासीर है जो कार्यकर्ताओं के मन से हर प्रकार का भय निकाल कर जनहित ,देश हित में कुछ भी करा सकता है संगठन में शामिल होते ही सबका आत्मविश्वास बढ़ जाता है, और उसी का परिणाम है कि हम भी इस अद्भुत कार्य को अंजाम दे पा रहे हैं, यह महिला मजबूती का बड़ा उदाहरण है , नहीं तो लोग मृत शरीर को छूने और शमशान भूमि पर आने में काफी डरते हैं, महिलाओं को लोगों ने इससे दूर रख के कमजोर और भीरू बना दिया था ,भारत रक्षा दल इस कमजोरी को दूर कर रहा है,आज हमने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर मृत शरीर को चिता पर रखवाया और मुखाग्नि भी दिया, आगे का कार्य अन्य पदाधिकारियों ने किया, पितृ पक्ष में इस पवित्र कार्य को करके मैं काफी उत्साहित हूं ,इस कार्य मे जावेद अंसारी,प्रदीप सिंह,अमित कुमार गुप्ता,रवि विश्वकर्मा, डा धीर जी शामिल रहे।