बरेली। आल हजरत से जुड़े बरेलवी उलेमा मौलाना शहाबुद्दीन का कहना है कि समाजवादी पार्टी इस बार अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी मुसलमान को बनाए. यदि ऐसा नहीं किया गया तो मुसलमानों के सामने दूसरे विकल्प खुले हैं. मौलाना शहाबुद्दीन ने अपनी यह बात 28, 29 को होने वाली सपा के राष्ट्रीय सम्मेलन से पहले रखी है.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि समाजवादी पार्टी को अब मुसलमानों को उनका अधिकार देना होगा. एक तरफ सपा और उसके मुखिया मुसलमानों का हमदर्द होने का दिखावा करते हैं, दूसरी तरफ कभी किसी मुसलमान को अध्यक्ष पद पर नहीं बिठाया. सपा अगर मुसलमानों को उनका हक और सम्मान नहीं देगी तो मुसलमान किसी दूसरे विकल्प की तलाश करने पर मजबूर हो जाएंगे.