जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच द्राच में हुए मुठभेड़

[6:45 pm, 05/10/2022] ASHOK VERMA: बड़ी खबर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच द्राच में हुए मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर …

मारे गए आतंकी हनान बिन याकूब और जमशेद ….. हाल ही में हुए एसपीओ जावेद डार की हत्या में थे शामिल …….पुलवामा के पिंगलाना में 2 अक्टूबर को आतंकवादियों द्वारा की गई थी एसपीओ जावेद डार की हत्या …….

इससे पहले 24 सितंबर को पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की पुलवामा में हुई हत्या में भी सुरक्षाबलों द्वारा ढेर किए गए ये आतंकवादी थे शामिल ……..

जम्मू …. कश्मीर के मूलू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई दूसरी मुठभेड़ में भी एक लोकल आतंकी के मारे जाने की है खबर……..

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी ….. इस बात की जानकारी …….
[6:45 pm, 05/10/2022] ASHOK VERMA: बड़ी खबर

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद के लोनी इलाके के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से मकान के मलबे  में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

जबकि दो अन्य के मलबे में दबे होने की मिल रही सूचना
बताते हैं की गैस सिलेंडर फटने से भरभराकर गिर गया मकान …….

मौके पर राहत एवम बचाव कार्य में जुटे हैं पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी ……..

मिल रही जानकारी के मुताबिक खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर फटने से हुआ यह हादसा

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त घर में पांच लोग थे मौजूद……

इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन की हो चुकी है मौत….. जबकि दो अन्य की …… की जा रही …. तलाश…….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर व्यक्त किया गहरा दुःख
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति व्यक्त की ….संवेदना ……..

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के दिए निर्देश …. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी की कामना ……