आजमगढ़ : अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की  प्रांत परिषद बैठक का हुआ आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति:

अधिवक्ता परिषद काशी प्रांत की  प्रांत परिषद बैठक का आयोजन सूर्या  मैरिज हॉल जनपद मऊ में दिनांक 6 अक्टूबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ । उद्घाटन सत्र को संबोधित करते गोरक्ष प्रांत के प्रचारक माननीय सुभाष जी ने बैठक में आए हुए अधिवक्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए देश सेवा में आहुति देने का आह्वान किया एवं राष्ट्रवादी विचारों की अभिव्यक्ति की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश राय ने अधिवक्ता परिषद के गठन की भूमिका एवं भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं का अंतिम व्यक्ति को न्याय मिलने तक अनथक  परिश्रम करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय संगठन मंत्री उत्तर क्षेत्र श्रीहरि बोरिकर जी ने देश के वर्तमान परिदृश्य में अधिवक्ता परिषद की प्रासंगिकता एवं उसके महत्व को रेखांकित करते हुए कार्यकर्ताओं को विधि के क्षेत्र में अनछुए विषयों पर गहन अध्ययन एवं राष्ट्र के हित में उपयोगी विधियों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय संरक्षक लाल बहादुर सिंह जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की मर्यादा एवं कार्यक्षेत्र के विस्तार के बारे में बताया। क्षेत्रीय मंत्री क्षेत्रीय मंत्री चरण सिंह त्यागी द्वारा अधिवक्ता परिषद की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें गौरी शंकर पांडे संरक्षक, राजेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष, नीरज कुमार सिंह महामंत्री घोषित किए गए । इसके अतिरिक्त चार उपाध्यक्ष चार मंत्री एवं सलाहकार परिषद के सदस्यों के नामों की घोषणा भी मंच से की गई जिसका करतल ध्वनि से कार्यकर्ताओं ने समर्थन एवं स्वागत किया । कार्यक्रम में जनपद मऊ इकाई के अध्यक्ष….. महामंत्री…… एवं ……..कार्यकर्ताओं ने सहभागिता सुनिश्चित की।