नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स किया जब्त,

बड़ी खबर

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स किया जब्त,
इस संबंध में एयर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को किया गया गिरफ्तार,
मुंबई के रहने वाले हैं दोनो आरोपी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 120 करोड़ आंकी गई है ड्रग्स की कीमत …….एनसीबी की टीम दोनों आरोपियों से कर रही है पूछताछ……एनसीबी अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ड्रग्स को कहां ले जाया जाना था…….

हाल के महीनों में मुंबई में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में पुलिस की टीम ने ड्रग्स की …की है बरामदगी …….

गुरुवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को किया था जब्त …….वहीं …एक व्यक्ति को किया गया था गिरफतार …….करीब 80 करोड़ रुपए आंकी गई थी हेरोइन की कीमत……

डीआरआई अधिकारी के अनुसार…. हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था…..