प्रेस नोट
आजमगढ़ 07 अक्टूबर– सहायक निदेशक सेवायोजन श्री वकील अहमद अंसारी ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़, राजकीय आईटीआई आजमगढ़ एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे से डीएवी इण्टर कालेज रैदोपुर आजमगढ़ परिसर में एक बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 50 से अधिक कम्पनियां भाग ले रही हैं तथा मेले में हाई स्कूल से स्नातकोत्तर व आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त 5000 से अधिक अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है।
उक्त रोजगार मेले का शुभारम्भ मा0 सांसद आजमगढ़ श्री दिनेश लाल यादव (निरहुआ) द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे डीएवी इण्टर कालेज आजमगढ़ में किया जायेगा। रोजगार मेले में जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जायेगा।
रोजगार मेले में अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र (आधार कार्ड) के साथ प्रतिभाग करें।
—-जि0सू0का0 आजमगढ़-07-10-2021—–