आजमगढ़:आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 शासन संस्कृति अनुभाग लखनऊ द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयन्ती भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया
आजमगढ़ 07 अक्टूबर– मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि उ0प्र0 शासन संस्कृति अनुभाग लखनऊ द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयन्ती भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में महर्षि बाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीप दान के साथ-साथ अनवरत 08, 12 अथवा 24 घण्टे का बाल्मीकि रामायण का पाठ किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन करते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी को सांस्कृतिक आयोजनों के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में शासनादेश के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू व सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ को ग्रामीण क्षेत्रों हेतु एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आजमगढ़ को शहरी (नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) परिक्षेत्र हेतु ओवर आल प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्रामीण अंचलों, नगर निकाय परिक्षेत्र में उक्त कार्यक्रम को अपने कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न करायें। उक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम के वृहद प्रचार प्रचार हेतु सहायक सूचना निदेशक/जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है, जिनके द्वारा उक्त अधिकारीद्वय से समन्वय स्थापित कर व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजनमानस को जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रश्नगत कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार मुख्य विकास अधिकारी से मार्गदर्शन भी प्राप्त किया जायेगा।