आजमगढ:दहेज हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना- मेंहनगर
दहेज हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- वादी श्री लालजीत पासी पुत्र फिरतू पासी निवासी ग्राम बरामदपट्टी थाना गम्भीरपुर के शिकायत की गयी कि वादी की लड़की की शादी 15 जून सन् 2020 को ग्राम भदसारी में दलजीत सरोज के लड़के बाले लखन्दर के साथ हुई थी। हमारी लड़की को 10 माह का एक बच्चा भी है । हमारे लड़की को दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन (ससुर) व बाले लखन्दर पुत्र दलजीत सरोज (पत्ती) शारदा पत्नी दलजीत सरोज (सास) आये दिन मेरी लड़की को दहेज में गाड़ी की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे ससुराली जन के दहेज प्रताड़ना से दिनांक 5.10.2022 को समय 11 बजे मेरी लड़की द्वारा जहरीला पदार्थ खा ली और तबीयत खराब हो गयी जिसको जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया ईलाज के दौरान डाक्टर द्वारा दिनांक 6.10.2022 को 2 बजे रात्रि को मृत घोषित कर दिया गया पोस्टमार्टम कार्यवाही थाना कोतवाली आजमगढ़ से कराया जा चुका है अन्तिम संस्कार करने के बाद सूचना देने आया हूं । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 310/22 धारा 498ए ,304 बी भादवि 3/4 डी0पी0 एक्ट बनाम 1- दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन (ससूर) व 2 -वाले लखन्दर पुत्र दलजीत सरोज (पति ) 3.शारदा पत्नी दलजीत सरोज (सास) सा0 भदसारी थाना मेहनगर आजमगढ के पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी की विवरण – दिनांक- 07.10.2022 को थानाध्यक्ष बसन्त लाल मय हमराह मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन 2. बाले लखन्दर पुत्र दलजीत सरोज 3. शारदा पत्नी दलजीत सा0 भदसारी थाना मेहनगर आजमगढ को अक्षैबर नगर के पास से समय करीब 12.20 बजे गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 310/22 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपीएक्ट थाना मेंहनगर आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त– 1.दलजीत सरोज पुत्र गंगादीन 2. बाले लखन्दर पुत्र दलजीत सरोज
3. शारदा पत्नी दलजीत सा0 भदसारी थाना मेहनगर आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- SO बसन्त लाल मय हमराह का0 हिमांश गिरी का0 कमलेश मौर्य का0 विजेन्द्र धुसिया म0का0 पूनम तिवारी थाना मेंहनगर आजमगढ़।