लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. अस्पताल की बुलेटिन के अनुसार उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उनका हालचाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. रक्षामंत्री ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि मुलायम सिंह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
मुलायम सिंह यादव पिछले छह दिन से आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य व मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई प्रोफेसर राम गोपाल यादव से मुलाकात की. पाठक मेदांता अस्पताल में आधा घंटा रहे और उन्होंने नेताजी के इलाज में लगे डाक्टरों के पैनल से भी मुलाकात की.
ब्रजेश पाठक ने वहां मौजूद रामगोपाल से बात कर कहा कि नेताजी के लिए हम सब चिंतित हैं. हम सभी मुलायम सिंह यादव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हमारी इच्छा है कि सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव जल्द से जल्द ठीक हों. यूपी सरकार हर मदद के लिए तैयार है. इस पर रामगोपाल यादव ने उनको धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार जिस तरह हम लोगों के साथ खड़ी है, इससे राजनीति में बेहतर संदेश जाता है.
दिनभर में सांसद प्रमोद तिवारी, स्पीकर सतीश महाना, सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा और कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मेदांता पहुंचे और मुलायम सिंह यादव का हाल जाना. मुलायम का हालचाल लेने अब तक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री यादव तेजस्वी यादव आ चुके हैं.
मुलायम परिवार के सभी सदस्य भी निरंतर आ जा रहे हैं। अखिलेश व डिंपल छह दिन से दिल्ली में हैं. शिवपाल व धर्मेंद्र यादव नियमित रूप से अस्पताल पहुंच कर हालचाल लेने वालों से मुलाकात कर उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी दे रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अखिलेश यादव को फोन कर मुलायम सिंह की सेहत के बारे में जानकारी ले चुके हैं.