आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त अतिकुर्रहमान गैंग के 02 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

 

दिनांक- 09.10.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त अतिकुर्रहमान पुत्र निसार अहमद निवासी मुहल्ला पठान टोला थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए गो-हत्या व पशुतस्करी जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” (गोवध गैंग) किया गया है। यह गैंग “अतिकुर्रहमान” गैंग के नाम से जाना जायेगा। इसका कोड नं0- “डी- 109” होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1. मो0 दानिश पुत्र इकबाल अहमद निवासी मुहल्ला पठान टोला थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़
2. फैजान पुत्र भोनू निवासी भरेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।