आज़मगढ 10 मई — कोविड-19 महामारी से प्रभावि00त मरीजों के उपचार, इनके संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रबन्ध निदेशक यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट कार्पोरेशन लि0, उ0प्र0, शिवप्रसाद आईएएस द्वारा द्वारा लालगंज तहसील के अन्तर्गत शारदा माता प्रसाद डिग्री कॉलेज मईखरगपुर में बनाये गये आश्रय स्थल/शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार लालगंज की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के दौरान शेल्टर होम में पर्याप्त कमरे ,विद्युत ,पानी शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था मानक के अनुरूप उपलबध पाया गया।तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा प्रवासी मजदूरों को बांटे जाने वाले राशन कीट को खुलवा कर उसमें रखे गए सभी खाद्य सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिसमें सरसों के तेल ,आटा, दाल ,चावल तथा नमक की गुणवत्ता एवं मात्रा मानक के पायी गयी। नोडल अधिकारी ने स्वाथ्य विभाग के डाक्टरों को निर्देश दिए कि कि प्रवेश द्वार पर ही प्रवासी मजदूरों का चिकित्सकीय स्क्रीनिंग जांच करने के उपरांत ही उन्हें कमरों में क्वारन्टीन किया जाय। नोडल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में संचालित होने वाले कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। जिसमें किचन की साफ सफाई एवं बर्तनों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। तहसीलदार लालगंज द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवासी लोगों के आने के उपरांत तत्काल रसोइयों द्वारा खाना बनाया जाता है। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा निजामाबाद तहसील स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार निजामाबाद की उपस्थिति में किया गया किचन में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी। रसोइयों द्वारा हैंड ग्लव्स एवं मास्क का प्रयोग किया जा रहा था। उनके सर ढके हुए थे मौके पर 25 लोगों हेतु दाल ,चावल ,रोटी-सब्जी बनी पायी गयी जिसकी गुणवत्ता प्रथम दृष्टया देखने से संतोषप्रद रही। इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज व तहसीलदार निजामाबाद सहित लाइजन आॅफिसर/अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा डाॅ0 दीनानाथ यादव आदि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।