लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर इलाके में 14 साल की युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना गोमती नगर के लोहिया पार्क में हुई. आरोप है कि युवती का रेप करने के बाद आरोपी उसको बेहोशी की हालत में झाड़ियों में छोड़कर भाग गया. बेहोशी की हालत में मिली युवती को झलकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कहा जा रहा है किशोरी से रेप करने वाला लड़का उससे इंस्टाग्राम पर जुड़ा था और वहीं दोनों की दोस्ती हुई थी. लड़के ने युवती को पार्क में मिलने के लिए बुलाया था.
आरोप है कि एकांत का फायदा उठाकर आरोपी ने युवती के साथ रेप किया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर डीसीपी प्राची सिंह ने कहा कि गौतमपल्ली की रहने वाली किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का एक शख्स ने रेप किया है. पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगा दी गई है.
पार्क में दिन-दहाड़े रेप की घटना से राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले दिनों गोमतीनगर में ही एक ऑटो में सवार युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. दिन दहाड़े पार्क में युवती से रेप की घटना ने पार्क की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस पार्क की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी देने के बाद उसका रेप किया जिसके बाद वो डरकर घर चली गई लेकिन घर पहुंचने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों को पूरी घटना की जानकारी हुई.