आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 616 वाहनों का चालान व 02 वाहन सीज ।

प्रेस विज्ञप्ति

जनपद आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 616 वाहनों का चालान व 02 वाहन सीज ।

दिनांक- 19.10.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 98 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुल 3064 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 616 वाहनों का चालान तथा थाना मुबारकपुर से 01 व थाना सरायमीर से 01 वाहन को सीज किया गया ।