पूर्व की घटना – श्री लालचन्द पुत्र स्व0 जगई राम सा0 बद्दोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ से विपक्षीगण द्वारा आवेदक के हिस्से की ग्राम अईनिया स्थित जमीन आराजी नं0-112,114,116 को चौदह लाख रुपये में तय कर बैनामा करा लेना किन्तु दो लाख रुपये का ही भुगतान करना व बारह लाख रुपया हड़प लेना तथा बिना दाखिल खारिज के उक्त आराजी को क्रेता फरीद अहदम खान व सहयोगीयों द्वारा झूठा कागज कूटरचना फरेब करके अलग अलग व्यक्तियों को भिन्न भिन्न तिथियों में फर्जी कागजाद दिखाकर झूठे आधार पर बैनामा कर देना तथा विरोध करने पर फरीद अहमद खाना द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुये गाली देना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध जिसके आधार पर फरीद अहमद आदि 07 नफर मु0अ0सं0 366/22 धारा 419/420/467/468/504/506 भादवि व 3(2)5क एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा की जा रही थी । पुलिस द्वारा वांछित की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था ।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 20.10.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार दूबे मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त फरीद अहमद खाँ पुत्र एनुल हक खाँ निवासी चकला पहाड़पुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष को रोडवेज के पास से समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
01. मु0अ0सं0 366/22 धारा 419/420/467/468/504/506 भादवि व 3(2)5क एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. फरीद अहमद खाँ पुत्र एनुल हक खाँ निवासी चकला पहाड़पुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 45 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0सं0 366/22 धारा 419/420/467/468/504/506 भादवि व 3(2)5क एससी एसटी एक्ट थाना कोतवाली
02. . मु0अ0सं0 363/21 धारा 120बी/306 भादवि 03. मु0अ0सं0 102/21 धारा 2/3/5 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़
04. मु0अ0सं0 377/12 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
05. मु0अ0सं0 1015/12 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
06. मु0अ0सं0 163/17 धारा 323/419/420/467/468/471/504/506 भादवि 07. मु0अ0सं0 765/13 धारा 419/420/467/468/471 भादवि समस्त थाना कोतवाली आजमगढ़ में पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण –
1. उ0नि0 सुनील कुमार दूबे मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।