थाना-महराजगंज
अवैध पटाखा निर्माण सामग्री, बारूद व निर्मित पटाखा बरामद
जनपद में दीपावली त्योहार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा अवैध शस्त्र, अवैध पटाखा व विस्फोटक सामग्री बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.10.22 को उ0नि0 सुधीर पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान बोरियो व कार्टून में अवैध पटाखा (मिट्टी से बना खुज्जा 513 व अधबना 214, खाली 730 व लाइट फूलझड़ी 508 पीस, कोयला 10kg 500g, वारूद 39kg 600g, पार्टी पेपर बम, अर्ध निर्मित सतवज्जा (आकाशीय पटाखा) बरामद किया गया। अभियुक्त मौका पाकर भीड़-भाड़ में फरार हो गया।
अभियुक्त रमाशंकर पुत्र स्व0 काशी ग्राम अवसानपुर थाना- महराजगंज जनपद- आजमगढ़ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 398/22 धारा 5/9B विस्फोटक अधि0 थाना महाराजगंज।
बरामदगी-
1-मिट्टी की घोरियो से बना हुआ खुज्जा बड़ा मिट्टी साँचे में 513 छोटा व अधबना 214 व खाली 730
2- लाइट फूलझड़ी 508 पीस।
3- कोयला 10 kg 500g,
4- बारूद 39 kg 600g,
5-पार्टी पेपर बम,
6-अर्ध निर्मित सतवज्जा (आकाशीय पटाखा) ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 सुधीर पाण्डेय
का0 कलामुद्दीन अंसारी
का0 रामबाबू यादव
म0का0 स्वाती दीक्षित थाना महराजगंज आजमगढ़ ।