आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट का वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना देवगाँव

गैंगेस्टर एक्ट का वाँछित अभियुक्त
घटना:- दिनांक 11.05.22 को हरेन्द्र सरोज पुत्र लालचन्द सरोज निवासी मुडहर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, वाराणसी से आजमगढ़ बस से आते समय दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिस्किट में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाकर मोबाइल व 3500 रुपया चुरा लिए इसके सम्बन्ध मे दिनांक 20.05.2022 को वादी मुकदमा हरेन्द्र सरोज द्वारा थाना स्थानीय पर अ0स0 147/22 धारा 328,379 भादवि विरुद्ध अज्ञात दो व्यक्ति पंजीकृत कराया गया.
➡️ दिनांक 22.05.22 को प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय मय हमराह द्वारा मोलनापुर ब्रम्हस्थान के पास से गैंग लीडर मुनील निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी चकिया दूबे रामपुर व दुर्गा निषाद पुत्र रामनिहोर निषाद निवासी बनहर मय चकगजडी के पास से 29 मोबाइल फोन व एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर व 120-120 ग्राम नशीला पाउडर व डायजापाम के गोली के साथ पकडा गया था।
गिरफ्तारी
➡️दिनाँक 23.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली कि आपके थाने के वाँछित अभियुक्त मुनील निषाद मसीरपुर तिराह पर किसी साधन के इन्तेजार में खड़ा है। जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम की मदद से मसीरपुर तिराहे पर खड़े व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम मुनील निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी ग्राम चकिया दूब रामपुर थाना तहबरपुर, आजमगढ़ बताया जिसको मु0अ0सं0 410/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम-1986 का बोध कराकर समय 10.25 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 410/2021, धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट
आपराधिक इतिहास-
मु.अ.सं. 01 50/2019 4/25 आर्म्स एक्ट तहबरपुर आजमगढ़
मु.अ.सं. 147/2022 धारा 328/379/411/34 भादवि देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 148/2022 411 धारा /413/414 भादवि देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 149/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 150/2022 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट देवगांव आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्तः-
मुनील निषाद पुत्र सीताराम निषाद निवासी चकियादूबेरामपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना देवगांव आजमगढ़
2. हे0का0 इसरार अहमद थाना देवगांव आजमगढ़
3. का0 धरणीधर शुक्ला थाना देवगांव