देश में कुस 115 करोड़ मोबाइल यूजर्स, Jio बना सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सब्सक्राइबर्स की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 31 जनवरी 2020 तक 115.6 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं जबकि, 2 करोड़ वायरलाइन यूजर्स हैं। इस तरह से टेलिफोन सेवा का इस्तेमाल कर रहे कुल यूजर्स की संख्या 117.7 करोड़ है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में सभी टेलिकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर बेस के बारे में भी जानकारी दी गई है। Reliance Jio 37.65 करोड़ यूजर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। वहीं, Vodafone-Idea 32.89 करोड़ और Airtel 32.81 करोड़ यूजर्स के साथ क्रमशः देश की दूसरी और तीसरी टेलिकॉम कंपनी है।

जनवरी महीने में वायरलेस टेलिकॉम यूजर्स की संख्या में 50 लाख की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं, वायरलाइन यूजर्स की संख्या में 4.20 लाख की कमी दर्ज की गई है। वायरलेस या मोबाइल यूजर्स के मामले में Reliance Jio की हिस्सेदारी 32.56 फीसद है। वहीं, Vodafone-Idea का मार्केट शेयर 28.45 फीसद है। जबकि Airtel का मार्केट शेयर 28.38 फीसद है। पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी BSNL का मार्केट शेयर 10.32 फीसद है। वायरलाइन ऑपरेटर्स की बात करें तो यहां BSNL का दबदबा कायम है। BSNL का मार्केट शेयर 44.46 फीसद है। दूसरे स्थान पर काबिज Airtel का मार्केट शेयर 20.96 फीसद है। वहीं, MTNL15.10 फीसद मार्केट शेयर के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।

सब्सक्राइबर्स जोड़ने की बात करें तो जनवरी 2020 में Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 65.5 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, BSNL ने 12.25 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। तीसरे नंबर पर Airtel ने 8.5 लाख यूजर्स जोड़े हैं। सबसे ज्यादा नुकसान Vodafone-Idea को हुआ है। Vodafone-Idea के कुल 3.6 लाख यूजर्स ने सब्सक्राइबर बदल लिया है या फिर सर्विस बंद करा दी है। एक्टिव यूजर्स की बात करें तो यहां Airtel ने बाजी मारी है। जनवरी 2020 में Airtel के 95.37 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, Vodafone-Idea के 90.36 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं। Reliance Jio के 82.26 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं। जबकि, BSNL के 54.88 फीसद ही एक्टिव यूजर्स हैं।