लखनऊ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से ऑरेंज जोन में भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। ऑरेंज जोन के 39 जिलों में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किए जाने का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। उधर माध्यमिक शिक्षा विभाग बीती पांच मई से ग्रीन जोन के 20 जिलों में मूल्यांकन शुरू करवा चुका है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.












उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा ने मांग की है कि सीबीएसई की तर्ज पर यूपी बोर्ड में भी कॉपियां शिक्षकों के घर ही भेजी जाएं, तभी मूल्यांकन हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है, उससे जरा सी असावधानी प्राणघातक हो सकती है।
उधर राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने भी आरेंज जोन में मूल्यांकन शुरू करने का विरोध किया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन केंद्र पर सैनिटाइजेशन करवाने, ग्लव्स, मास्क का इंतजाम करने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि बीती आठ मई को ऑरेंज जोन के जिलों में बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे।