लॉकडाउन में शराब बिक्री के सवाल पर दो गुटों में हिंसा, एक की माैत के बाद तनाव

धनबाद। केंदुआडीह थाना क्षेत्र चार नंबर वासुदेवपुर खटाल के पास सोमवार की देर रात दो समुदायों के कुछ लोगों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान जमकर पथराव हुआ जिसमें दोनों पक्षों से तकरीबन आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्षों से घायल हुए दो व्यक्ति को पीएमसीएच लाया गया। एक पक्ष के मजहर अली उर्फ रिंकू की इलाज के दौरान देर रात पीएमसीएच में मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के रंजीत यादव का इलाज चल रहा है।

घटना रात करीब दस बजे की है। घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना पाते ही ग्रामीण एसपी अमित रेणु, डीएसपी मुकेश कुमार, बैंकमोड़ इंस्पेक्टर वीर कुमार समेत कई थाना प्रभारी तत्काल पहुंचे। पुलिस के पहुंचने के काफी देर बाद मामला नियंत्रित हो पाया।

अवैध शराब की बिक्री का विरोध

पीएमसीएच में मजहर के करीबी लोगों ने बताया कि चार नंबर खटाल के पास कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेचते थे जिस कारण वहां भीड़ लग रही थी। मजहर ने अवैध शराब बिक्री बंद करने के लिए कहा तो विवाद हो गया और लोग भिड़ गए। हालांकि दूसरे पक्ष के कुछ लोगों का कहना था कि खटालवालों से पुरानी रंजिश के कारण घटना हुई।

पार्षद के भाई सह प्रतिनिधि को चोट

पथराव में केंदुआ की पार्षद शोभा देवी के भाई सह प्रतिनिधि गोविंदा राउत के भी पैर में चोट लगी है। मौके पर डीएसपी (विधि व्यवस्था) मुकेश कुमार के साथ केंदुआडीह थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद दलबल के साथ देर रात तक मौजूद रहे। स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस के समक्ष आरोप-प्रत्यारोप चलता रहा। इस मामले में महेश यादव को भी चोट लगने की बात कही जा रही है।

पीएमसीएच में दो ही भर्ती

पीएमसीएच में मजहर के अलावा रंजीत को ही भर्ती कराया गया था। अस्पताल आने के तकरीबन 15 मिनट बाद ही इलाज के दौरान मजहर ने दम तोड़ दिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot