पूर्व का विवरण- दिनांक 6/7-11.2022 की रात्री मे मो0 अकमल उर्फ गुड्डू पुत्र जावेद ग्राम महुवारा थाना दीदारगंज आजमगढ के मत्स्य पालन पोखरे पर बने कमरे का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा 2 अदद मोटर चोरी कर लिया गया,के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 279/22 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 9.11.2022 प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज विजय प्रताप सिह मय राहियान को सूचना मिली दिनांक 6/7-11-2022 की रात ग्राम महुवारा कला मे मो0 अकमल उर्फ गुड्डू के मछली पालन के पोखरे से चोरी गये दो अदद मोटर को दो व्यक्ति मोटर साइकिल से बेचने के लिय़े सरायमीर जाने वाले है जो SKS ईट भठ्ठा सलाउद्दीनपुर मोड पुष्पनगर के पास खडे है , इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय राह SKS ईट भठ्ठा के पास पहुचे तो भठ्ठे से थोडा पहले पोखरे के पास दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर एक मोटर बीच मे रखकर खडे हुये है जो अचानक पुलिस वालो को देखकर सकपकाकर भागना चाहे कि संदेश होने पर पुलिस वालो द्वारा वही घेरकर दोनो व्यक्तियो को पकड लिया गया पकडे गये दोनो व्यक्तिय़ो से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1.बब्लू राजभर पुत्र दय़ाराम राजभर ग्राम महुवाराखुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम चन्द्रेश राजभर पुत्र इन्द्रजीत राजभर ग्राम महुवाराकला थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताय़ा कि साहब दिनांक 7-11.22 को दोनो लोगो व इन्द्रेश राजभ पुत्र रुदल राजभर ग्राम महुवाराखुर्द थाना दीदारगंज आजमगढ मिलकर अकमल उर्फ गुड्डू पुत्र जावेद ग्राम महुवारा के मछली पालन पोखरे से कमरे का ताला तोडकर 2 मोटर चुराये थे जिनको पास के ही झाड मे छुपाये थे जिसको सरायमीर बेचने जाने के लिये लोग इन्द्रेश राजभर जो ट्राली लाने गया है का आने का इन्तजार कर रहे थे कि आफ लोगो ने पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियो के द्वारा पास के ही झाड से एक अदद मोटर बरामद कराया गया। पकडे गये व्यक्ति बब्लू राजभर पुत्र दयाराम राजभर ग्राम महुवाराखुर्द थाना दीदारगंज आजमगढ 2. चन्द्रेश राजभर पुत्र इन्द्रजीत राजभर ग्राम महुवारा कला थाना दीदारगंज आजमगढ को समय 8.50 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 279/22 धारा 457,380 भादवि व धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 279/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 1.बब्लू राजभर पुत्र दय़ाराम राजभर ग्राम महुवाराखुर्द थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष
2. चन्द्रेश राजभर पुत्र इन्द्रजीत राजभर ग्राम महुवाराकला थाना दीदारगंज आजमगढ़ बताया उम्र 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0स0 279/22 धारा 457,380,411 भादवि
घटनास्थल- SKS ईट भठ्ठा सलाउद्दीनपुर थाना दीदारगंज आजमगढ
बरामदगी- 2 अदद बिजली मोटर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिह थाना दीदारगंज आजमगढ़
2. उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव थाना दीदारगंज आजमगढ
3. का0 उमाशंकर पटेल, थाना दीदारगंज आजमगढ़
4. का0 उपेन्द्र कुमार थाना दीदारगंज आजमगढ
5. का0 रामचन्द्र थाना दीदारगंज आजमगढ
6. का0 बजरंगी यादव थाना दीदारगंज आजमगढ