आजमगढ़ः राजधानी से आ रही पत्नी का रास्ते में कराया अपहरण,जान बचाकर पहुंची बरदह थाने ,मामला जानकर चौक जायेंगे आप
आजमगढ़। गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र की एक युवती नई दिल्ली में रहती है. आठ साल पहले उसका आजमगढ़ के बरदह क्षेत्र के बक्सपुर गांव के मोहम्मद अशरफ से दिल्ली में प्रेम संबंध हो गया. दोनों साथ रहने लगे. इस दौरान प्रेमिका दो बार गर्भवती भी हुई, लेकिन प्रेमी ने गर्भपात करा दिया. साल भर पहले दोनों ने दिल्ली में कोर्ट मैरिज कर लिया.
इस बीच मोहम्मद अशरफ काम के बहाने दिल्ली से अपने गांव आजमगढ़ चला आया. गांव में उसका किसी अन्य युवती के साथ संबंध हो गया. करीब 6 दिन पहले इसकी जानकारी दिल्ली में उसकी प्रेमिका को हुई तो उसने फोन कर आजमगढ़ आने की चेतावनी दी. वह दिल्ली से आजमगढ़ पहुंच भी गई, यहां आने के बाद ऑटो रिक्शा से बक्शपुर गांव जाते समय बोलेरो से आए प्रेमी व उसके साथियों ने ठेकमा भगवानपुर गांव के पास उसे अगवा कर लिया.
किसी तरह उनसे जान बचाकर प्रेमिका बरदह थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई. बरदह थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित प्रेमिका की तहरीर पर उसके प्रेमी मोहम्मद अशरफ व पूर्व प्रधान सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई.