आजमगढ़ : छात्रवृत्ति आवेदन में भरे गये बैंक खाते में आधार सीड न होने की दशा में छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त नहीं होगी – जिला समाज कल्याण अधिकारी
प्रेस नोट
आजमगढ़ 18 नवम्बर– जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मोती लाल ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम (कक्षा 09-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के छात्रों के बैंक खातों में आधार सीडिंग अनिवार्य रूप से किया जाना आवश्यक है। आधार सीड खाते में ही छात्रवृत्ति की धनराशि अन्तरित होगी। छात्रवृत्ति में छात्र का बैंक खाता तथा अन्य विवरण न लेकर आधार से सीडेड बैंक खाते में भी धनराशि का अन्तरण अनिवार्य रूप से किया जाना है, तभी राज्य सरकार द्वारा प्रेषित 40 प्रतिशत धनराशि एवं भारत सरकार से 60 प्रतिशत प्राप्त होने वाली धनराशि छात्र के खाते में आ पायेगी। जनपद के कुछ छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन में भरे गये बैंक खाते में आधार सीड नहीं है। छात्रवृत्ति आवेदन में भरे गये बैंक खाते में आधार सीड न होने की दशा में छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त नहीं होगी।
उन्होने जनपद आजमगढ़ के पूर्वदशम/दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया है जिन छात्रों ने अपने छात्रवृत्ति आवेदन के खाते में आधार सीड नहीं कराये है, वे तत्काल अपने खाते को आधार से सीड कराना सुनिश्चित करें। जिससे छात्रवृत्ति की धनराशि खाते में प्राप्त हो सके।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-18.11.2022——–