आजमगढ़ : छात्रा से अभद्रता व मारपीट करने वाला प्रबन्धक गिरफ्तार

पूर्व की घटना
वादीनी मुकदमा द्वारा थानास्थानीय पर शिकायत की गयी कि वादी की पुत्री से विद्यालय प्रबन्धक जितेन्द्र यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बुरी नजर रखना व अपनी आफिस मे बुलाना न जाने पर विद्यालय की कक्षा 10वी का छात्राओं से झगड़ा मार पीट करावाना जिसकी शिकायत प्रबन्धक से करने पर वादी की पुत्री को मारकर भगा देना तथा आवेदिका द्वारा शिकायत करने पर अपशब्द व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का देकर भगा देना तथा घर जाकर पीड़िता को धमकाना व मार पीट करने के सम्बन्ध मे थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 384/22 धारा 354क,323,504,506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बनाम 1.जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामबचन यादव निवासी सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ व अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत विवेचना आरम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 18.11.2022 को उ0नि0 गोपाल प्रसाद मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामबचन यादव निवासी सोहराभार थाना रौनापार को ओम शान्ति शिक्षा निकेतन सोहराभार से समय करीब 10.55 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 384/22 धारा 354क,323,504,506 भादवि0 7/8 पाक्सो एक्ट थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त
जितेन्द्र यादव पुत्र स्व0 रामबचन यादव निवासी सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 श्री गोपाल प्रसाद मौर्य थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
का0 सत्येन्द्र कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़