मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला, बाहर से आने वाले सभी रेल यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
भोपाल: शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में बाहरी राज्य से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी रेल यात्रियों के आगमन पर स्टेशन में उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जाए और इस दौरान संक्रमण के लक्षण वाले यात्री को 14 दिन के लिए क्वारनटीन सेंटर भेजा जाए।’ आदेश में बताया गया कि ‘ट्रेन सेवा शुरू हो जाने के कारण अन्य राज्यों से लोगों के मध्यप्रदेश आने की संभावना है। कोविड संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए संक्रमित रेल यात्रियों को क्वारेंटाईन किया जाना आवश्यक है’।