बड़ी खबर : गाजियाबाद, लखनऊ,कानपुर, गोरखपुर औऱ हापुड़ में फार्मा पार्क बनाएगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार

बड़ी खबर

गाजियाबाद, लखनऊ,कानपुर, गोरखपुर औऱ हापुड़ में फार्मा पार्क बनाएगी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार
इन फार्मा पार्कों में अपनी यूनिट लगाने वाली कंपनियों को सरकार की ओर से दी जाएगी भारी सब्सिडी …….

कंपनियों को कुल लागत का 15 फीसदी तक स्टांप शुल्क की दी जा सकती है छूट
इन फार्मा पार्क में निर्मित मेडिकल उपकरणों और दवाओं को पूरे दक्षिण एशिया, यूरोप औऱ अमेरिका तक की जाएगी आपूर्ति……

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की मौजूदा समय में मेडिकल इंडस्ट्री में रोजगार और उत्पादन के हैं बड़े अवसर
उत्तर प्रदेश में 75 हजार से ज्यादा छात्र फार्मा यूनिवर्सिटी में कर रहे पढ़ाई…..

वेस्ट यूपी और सेंट्रल यूपी में छोटी-बड़ी मेडिकल कंपनियां तो हैं,….. लेकिन कोई बड़ा मेडिकल प्रोडक्शन हब नहीं है यूपी में……चिकित्सा क्षेत्र में यूपी के सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से योगदान 2-3 अरब डॉलर ले जाने में यह होगा मददगार
यूपी में वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की मुहिम में इसे माना जा रहा बड़ा कदम …….

योगी आदित्यनाथ सरकार इसके लिए ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट फरवरी 2023 में कर रही आयोजित ……

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश यमुना एक्सप्रेसवे, मेरठ एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े राजमार्गों के है करीब …… लॉजिटिस्टक्स यहां बेहतर तरीके से किया जा सकता है विकसित ……

माना जा रहा है कि मेडिकल हब की नींव रखे जाने से मेटल, केमिकल इंडस्ट्री, मशीनरी, कांच औऱ प्लास्टिक उद्योग में भी बेहतरी की है संभावनाएं….. इससे लॉजिस्टिक, पैकेज इंडस्ट्री को भी मिलेगा बढ़ावा …….

नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास भी मेडिकल उपकरण पार्क बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा में जमीन की गई है चिन्हित……गाजियाबाद,गोरखपुर, कानपुर, हापुड़ में भी ऐसा मेडिकल हब बनाने का काम जल्द हो सकता है शुरू ……

फार्मा पार्क में भूमि आवंटित कराने के लिए दवा कंपनियों को 50 प्रतिशत तक ब्याज पर दी जा सकती है सब्सिडी…..पार्क के अंदर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम भी करेगी सरकार …….

माना जा रहा है कि मेडिकल हब के लिए 1700 एकड़ से ज्यादा भूमि की होगी आवश्यकता…..राज्य औऱ केंद्र के मेडिकल कॉलेजों और फार्मा यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी इससे मिलेगा लाभ……

बी फार्मा, एम. फार्मा, मेडिकल रिप्रंजेटेटिव समेत विभिन्न प्रकार के मेडिकल कोर्स कर रहे छात्रों के लिए भी रोजगार की खुलेगी संभावनाएं ……..

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot