प्रेसनोट जनपद बलिया
दिनांक- 23.11.2022
यातायात बलिया पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक, पम्पलेट वितरित करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु की गयी अपील ।
क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल बलिया में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत करायी गयी चित्रकला की प्रतियोगिता ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में यातायात माह के दृष्टिगत स्कूली बच्चों आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर श्री जितेन्द्र कुमार के सफल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह के नेतृत्व में समस्त यातायात पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनांक 23.11.2022 को क्रिसेन्ट पब्लिक स्कूल बलिया में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । स्कूल के छात्र छात्राओं ने अभिनंदन गीत से मुख्य अतिथि श्रीमान् क्षेत्राधिकारी यातायात श्री जितेन्द्र कुमार महोदय का स्वागत किया तत्पश्चात वहां के अध्यापकगण व बच्चों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह मय यातायात टीम, व स्कूल के उपप्रबन्धक डा0 असद अहमद, प्रधानाचार्य इरम मैम, आदि उपस्थित रहे । स्कूल में मुख्य अतिथि श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम बताएं एवं सभी को प्रेरणा दी कि आप 18 वर्ष के ऊपर ही होकर गाड़ी चलाएं और आपको किसी भी तरह की कोई समस्या हो आप मेरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं मुझसे मेरे ऑफिस में मिल सकते हैं, आपकी हर संभव मदद करूंगा व अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन कराएं, क्षेत्राधिकारी महोदय नगर/यातायात ने सभी को यह संकल्प दिलाया कि आप 18 वर्ष के ऊपर आयु होने पर ही गाड़ी चलाएंगे व सभी हेल्पलाइन नंबरों जैसे- डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्प लाइन 1090, 1076, 181 आदि की जानकारी दी । अंत में स्कूल की (प्रधानाचार्य) व छात्रों ने कॉलेज में आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
चित्रकला प्रतिगयोगिता कार्यक्रम में स्कूल के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
प्रथम स्थान- सानिया खातून कक्षा-5
द्वितीय स्थान- आयुष कुमार कक्षा-7
तृतीय स्थान- लारेन्स एन्ड्रयूज कक्षा- 5
यातायात प्रभारी श्री विश्वदीप सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि प्रायः यह देखा जाता है कि पढ़ने वाले स्कूली बच्चे एक साथ सड़का एक दूसरे के पैरलल साईकिल सड़क पर चलाते हैं या पैदल भी एक साथ एक दूसरे के अगल-बगल होकर चलते हैं जिससे लगभग वे आधी सड़क को कवर कर लेते हैं इस बात का विशेष ध्यान रखना है, कभी एक एक दूसरे के अगल बगल साथ होकर नही चलना है और ना ही साईकिल चलानी है , हमेशा अपनी बाई तरफ आगे -पीछे चलना है और साइकिल चलानी है । कभी भी सड़क पार करते समय सड़क के दोनो तरफ देखकर धीरे-धीरे आराम से सड़क पार करनी है ।
इसके साथ ही स्कूल के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य से अपील की गयी कि स्कूल में चलने वाले वाहनों (बस/मैजिक आदि) में विन्डो मिरर (खिड़की के सीसे) के बाहर से जाली अवश्य लगवा लें, ताकि कोई भी बच्चा मिरर हटा कर अपना सिर बाहर ना कर सके । कई बार देखा जाता है कि सीसे के बाहर से जाली न लगने के कारण बच्चे अपने हाथ या सिर बाहर कर देते हैं जिससे दुर्घना होने की संभावना रहती है ।
एक जिले की बात है जहां के स्कूली बस में सीसे के बाहर से जाली नही लगी थी, बस चल रही थी उसमे बैठे छात्र को उल्टी होने लगी वह सीसे से बाहर अपना सिर करके उल्टी करने लगा बस चल रही थी आगे जाकर उस बच्चे का सिर सड़क के किनारे बिजली के खम्भे से जा टकराया जिससे उस बच्चे की मृत्यु हो गयी । इस लिए इस बात का विशेष ध्यान दें सभी विद्यालय में चलने वाले वाहनों में बाहर से जाली जरूर लगी होनी चाहिए । इन्ही बातों के साथ सबसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस