अब पैन कार्ड के लिए ज्यादा नहीं करना होगा इंतजार
आधार के जरिए कुछ ही घंटे में बन जाएगा डिजिटल पैन कार्ड …..
बताते चलें की आधार कार्ड की तरह ही पैन कार्ड एक अहम दस्तावेज है ….. जिसका उपयोग बैंक खाता खोलने से लेकर कई जगहों पर किया जाता है…….
फिनो पेमेंट्स बैंक की ओर से शुरू की गई है एक नई सर्विस ….. जिससे अब कुछ ही घंटों में पाया जा सकता है डिजिटल पैन कार्ड ……इसके लिए बस आधार प्रमाणीकरण की होगी आवश्यकता …….
फिनो बैंक ने एक बयान में कहा कि टाई-अप प्रोटियन को फिनो बैंक के 12.2 लाख से अधिक मर्चेंट पॉइंट्स के फिजिटल नेटवर्क के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में अपनी पहुंच का विस्तार करने की देगा अनुमति …….
इस टाई अप के साथ फिनो प्रोटीन की पैन सेवा एजेंसी के रूप में कार्य करने वाला बन चुका है पहला भुगतान बैंक……फिनो बैंक सेंटर्स की मदद से कोई भी यूजर आधार अथेंटिफिकेशन के बाद पा सकता है पैन कार्ड ……इसके लिए किसी अलग से दूसरा डाक्यूमेंट सबमिट करने की नहीं होगी आवश्यकता ……..
इसके अलावा, यूजर्स को पैन कार्ड डिजिटल और फिजिकल फॉर्म में सेलेक्ट करने का दिया जाएगा विकल्प ……फिनो बैंक ने कहा है कि डिजिटल वर्जन पैन कार्ड या e- पैन अप्लाई करने के कुछ ही घंटे में यूजर्स के ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा………
e ..पैन कार्ड फिजिकल पैन कार्ड की तरह ही है मान्य … और हर जगह किया जा सकता है इसका उपयोग…..अगर कोई व्यक्ति फिजिकल पैन कार्ड चाहता है…. तो फिनो बैंक की इस सर्विस की मदद से 4 से 5 दिनों में संबंधित के एड्रेस पर भेज दिया जाएगा पैन कार्ड …..….