Yuvraj ने बताया कौन भारतीय तोड़ेगा उनका सबसे तेज हाफसेंचुरी का रिकॉर्ड, बैटिंग कोच पर उठाए सवाल

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार मौजूदा भारतीय टीम को लेकर लगातार दे रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो टी20 पीढ़ी के युवाओं का मार्गदर्शन किस तरह से करेंगे।

विक्राम राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले हैं। युवराज ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल लेवल पर इतने कम मैच खेले हैं वो बड़े टूर्नामेंट्स के लिए खिलाड़ियों को किस तरह से गाइड कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि टीम में अलग-अलग व्यक्तित्व के खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीकों से संभाला जाना चाहिए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का उदाहरण देते हुए कहा कि वो इन खिलाड़ियों के साथ कैसे काम करेंगे।

युवी ने कहा कि विक्रम मेरा दोस्त है, लेकिन क्या आपको लगता है कि वो टी20 पीढ़ी के प्लेयर्स की मदद कर सकता है। क्या उन्होंने उस लेवल पर क्रिकेट खला है जिससे कि वो उनकी मदद कर सकें। अगर मैं कोच होता तो जसप्रीत बुमराह को रात 9 बजे गुडनाइट कह देता और रात 10 बजे हार्दिक पांड्या को ड्रिंग के लिए बाहर ले जाता। आपको इस तरह से अलग-अलग खिलाड़ियों से निपटना होता है।

युवी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाया था जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या में वो काबिलियत है और वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इस ऑल-राउंडर को सही गाइडेंस की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या ही वो खिलाड़ी हैं जो उनके सबसे तेज अर्धशतक को रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। उनमें एक शानदार ऑलराउंडर बनने के तमाम गुण हैं, लेकिन उन्हें टीम में सही दिशा निर्देश दिए जाने की जरूरत है जिससे कि उनके खेल में निखार आ सके।