संयुक्त राष्ट्र। यूएन सेक्रेटरी एंटोनियो गुतेरस ने कोरोना महामारी में फैलाए जा रहे गलत और खतरनाक संदेशों को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने धार्मिक नेताओं से आग्रह किया है कि वो लोगों में जागरुकता फैलाएं और इस तरह के संदेशों से दूर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो मीटिंग के जरिए धार्मिक गुरुओं से कहा है कि इस इस संकट की स्थिति में जातीय-राष्ट्रवाद और भेदभाव फैलाने वाले संदेशों के लिए लोगों को जारुक करें ताकि उन पर इसका बुरा असर ना हो। उन्होंने नेताओं से मानवाधिकार और मानवीय गरिमा के साथ-साथ सामाजिक सामंजस्य, आपसी सम्मान और समझ के आधार पर एकजुटता को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।
गुतेरस ने कहा कि धार्मिक नेता अपने समुदायों में “एक महत्वपूर्ण भूमिका” निभा सकते हैं और वो ना कोरोना को लेकर लोगों में जागरुकता फैला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी समुदायों में अहिंसा को बढ़ावा दे सकते हैं और नस्लवाद एवं असहिष्णुता के सभी रूपों को भी खत्म कर सकते हैं।