आजमगढ़ : वेलकम ढाबा पर हुयी घटना में 02 फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित
थाना मुबारकपुर क्षेत्र में वेलकम ढाबा पर हुयी घटना में 02 वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25-25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित
➡ दिनांक- 18.11.2022 को वादी शाह आलम पुत्र मोहम्मद वकील निवासी लोहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना मुबारकपुर पर शिकायत किया कि दिनांक- 17.11.2022 को समय 21.45 बजे वादी अपने वेलकम ढाबा जमुड़ी बाजार में काउन्टर पर बैठा हुआ था।
➡ उसी समय ढाबे पर 1. रंगीला यादव पुत्र सूर्यभान यादव 2. वरूण यादव पुत्र सूर्य भान यादव आदि 12 नफर खाना खाने आये, खाने का पैसा न देने की बात को लेकर वादी व ढाबे के कर्मचारियों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी जिसमें ढाबे के कर्मचारी गण को काफी चोंटे आयी, ढाबे को तोड़-फोड़ करके क्षत्रिगस्त किया गया तथा कैश काउन्टर से पैसे निकाला गया।
➡ जिसके सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0- मु.अ.स. 361/2022 धारा 34/323/504/506/336/352/379/427/308/386 भा0द0वि0 बनाम 1. रंगीला यादव, 2. वरूण यादव उपरोक्त आदि 12 नफर पंजीकृत किया गया।
➡ दिनांक- 18.11.2022 को मुकदमा उपरोक्त में 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।
➡ मुकदमा उपरोक्त में शेष 02 अभियुक्त (रंगीला यादव व वरूण यादव ) फरार चल रहे है।
➡ दिनांक- 02.12.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुकदमा उपरोक्त में 02 वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से प्रत्येक अभियुक्त पर 25-25 हजार का नकद पुरस्कार घोषित किया गयाः-
अभियुक्तों का विवरण निम्नवत हैः-
1. रंगीला यादव पुत्र शिवदरश यादव निवासी जमालपुर, थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ।
2. वरूण यादव पुत्र सूर्यभान यादव निवासी जाफरपुर, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ ।