जयमाल स्टेज पर गश खाकर गिरी दुल्हन, पल भर में मातम में बदली खुशियां

मलिहाबाद। राजधानी के भदवाना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में सामने आया है. यहां दुल्हन की दूल्हे को वरमाला पहनाने के दौरान अचानक मौत हो गई. शादी की खुशियां मातम में बदल गई. आनन-फानन दुल्हन को अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
भदवाना गांव में रहने वाले राजपाल ने देर शाम पहले बेटी शिवांगी की बारात का स्वागत किया. द्वारचार पूजन के दौरान दूल्हे विवेक की आरती उतारी. महिलाएं मंगलगीत, सोहर गा रहीं थीं। वहीं, दुल्हे के दोस्त और रिश्तेदार बैंडबाजे की धुनों पर डांस कर रहे थे. चौतरफा खुशी का माहौल था. घंटे भर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ दुल्ले को जयमाल के लिए स्टेज पर ले जाया गया. राजपाल की बेटी को भी घर की महिलाएं जयमाल लिए हुए स्टेज पर लेकर पहुंची. राजपाल बेटी की नजर उतार रहे थें.

स्टेज पर पहुंचते ही शिवांगी एकाएक गश खाकर गिर पड़ीं. घरवालों ने शिवांगी को उठाया और पानी की छीटें डालकर होश में लाने का प्रयास किया. चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई. लोगों के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगीं. लोग आनन फानन शिवांगी को लेकर अस्पताल भागे. अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने परीक्षण के बाद शिवांगी को मृत घोषित कर दिया. यह सुनते ही चारो तरफ चीख-पुकार मच गई. पल भर में खुशियां मातम में बदल गईं.
बेटी की मौत से गमजदा राजपाल ने बताया कि शिवांगी उनकी लाडली थी. डोली उठने से पहले अब उसकी अर्थी उठेगी यह वह कैसे बर्दाश्त कर पाएंगे. परिवार में शिवांगी की मां कमलेश कुमारी, छोटी बहन सोनम, कोमल और भाई अमित हैं. ग्रामीणों के मुताबिक शिवांगी की तबियत दो हफ्ते से खराब थी. उसे बुखार आ रहा था. दवाई भी चल रही थी. बीपी की भी कुछ दिक्कत थी. अनुमान है कि इसी कारण उसकी एकाएक हालत बिगड़ गई.
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot