आजमगढ़ : प्रसिद्ध सियासी व सामाजिक लीडर हाजी पल्लू की माता सुपुर्द ए खाक

मुबारकपुर, आजमगढ़। प्रसिद्ध सियासी व सामाजिक लीडर मुबारकपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के भाजपा से भावी प्रत्याशी हाजी अब्दुल मुक़्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू निवासी मोहल्ला रसूलपुर की माता हज्जिन वहीदुन्नेसा, 85 को जुमा को दो बजे दिन में पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। नमाज़ ए जनाज़ा मौलाना मुहम्मद अजमल अंसारी ने बढ़ाई। जहां हजारों सोगवार शामिल हुए और मृतक के लिए मगफिरत की प्रार्थना की। लंबी बीमारी के बाद जुमा को सुबह में में उनका निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रसूलपुर के रईस परिवार से तअल्लुक रखने वाली मृतका का जीवन सादगी और एखलाक व मुरौवत से गुज़री वह मिलनसार होने के साथ ही गरीबों का भी बहुत ख्याल रखती थीं। उनकी मृत्यु की खबर फैलते ही दर्जनों राजनीतिक और सामाजिक जनप्रतिनिधियों और धार्मिक हस्तियों ने संवेदना व्यक्त करने वहां पहुंचे। अब्दुल्ला अलाउद्दीन, डाक्टर शमीम अहमद, जियाउल्लाह अंसारी पुर्व महा प्रधान, संदीप यादव करेली आदि उल्लेखनीय हैं। पसमांदगान में छह पुत्र हाजी मुबारक जहीर, हाजी नाज़िर कबीर, हाजी गुलाम कदीर, हाजी अब्दुल मक्तदिर अंसारी पल्लू, हाजी मुहम्मद मसौविर और शब्बीर अहमद समेत दो बेटियां हैं।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot