आजमगढ़ : सीएम बाल सेवा योजना का लाभ देने में आजमगढ़ जिला अव्वल

 

• लाभार्थियों को प्रतिमाह चार हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का है प्रावधान
आजमगढ़, 10 दिसम्बर 2022
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने में आजमगढ़ जिले पूरे मंडल में पहले स्थान पर आया है। यहां 255, बलिया में 248 लाभार्थियों और मऊ जिले में 134 लाभार्थियों को मिला है। यह कहना है उप निदेशक महिला कल्याण ओंकार नाथ यादव का।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से प्रभावित और अनाथ हुए बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं पुनर्वास के लिए महिला कल्याण विभाग की ओर से उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य कोविड-19 महामारी के कारण जोखिम में आने वाले ऐसे सभी बच्चे, जिनके माता या पिता या दोनों कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है, उनको प्रतिमाह चारहजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ 18 वर्ष तक की उम्र तक के ऐसे सभी बच्चों को मिल रहा है, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी या जिनके माता या पिता में से एक की मृत्यु एकमार्च 2020 से पूर्व हो गई थी और दूसरे की मृत्यु महामारी के दौरान हो गई थी। ऐसे सभी बच्चों को योजना का लाभ मिल रहा है। 10 वर्ष तक की आयु के बच्चों के वैध संरक्षक के बैंक खाते में चार हजार रुपये प्रतिमाह की धनराशि दी जा रही है, बशर्ते औपचारिक शिक्षा के लिए उनका पंजीयन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराया गया हो।
ब्लाक तरवां अंतर्गत गाँव बनगांव निवासी नौ वर्षीय वीर सिंह और 14 वर्षीय सीतल सिंह की माँ सुनीता ने बताया कि वीर और सीतल के पिताजी का निधन कोविड-19 से 2021 में हो गया था। मैंने महिला कल्याण विभाग में रजिस्ट्रेशन कराय था। महिला कल्याण विभाग से हमें सहायता राशि मिल रही है। इस सुविधा के लिए सरकार कोधन्यवाद देती हूं।ब्लाक तरवां अंतर्गत ही गाँव भिलिहली निवासी चार वर्षीय एंजल की माँ चंचल यादव ने बताया कि एंजल के पिताजी का निधन कोविड-19 से 13 जून 2021 को हो गया था। मैंने महिला कल्याण विभाग में रजिस्ट्रेशन कराय था। हमें सहायता राशि मिल रही है। यह सुविधादेने के लिए सरकार का बहुत-बहुतधन्यवाद।