दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party, BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज के ऐलान की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और साथ ही देश मजबूत व आत्मनिर्भर बनेगा।
उन्होंने कहा, ‘आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ऐतिहासिक आर्थिक पैकेज न केवल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए है बल्कि देश को आत्म निर्भर व मजबूत बनाने के लिए भी है।’ उन्होंने आगे बताया, ‘इस पैकेज में गरीबों, श्रमिकों के साथ मध्यम व छोटे उद्योगों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस पैकेज में मध्यम वर्ग को भी ध्यान में रखा गया है। यह पैकेज ऐतिहासिक है और भारत के इकोनॉमी को उछाल देने में यह आधार बनेगा। मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन 4.0 के बारे में भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि 18 मई से शुरु किए जाने वाले लॉकडाउन में नए नियम होंगे।’
जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की सोच से भारत आत्मनिर्भर बनेगा । यह पैकेज देश को बदलाव की ओर ले जाने का मंत्र है। यह सदी भारत के नाम से जानी जाएगी क्योंकि आर्थिक पैकेज महामारी से लड़ने में कारगर सिद्ध होगी।’
भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 से जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। 21वीं सदी भारत की होगी और प्रधानमंत्री ने आज इस पर अमल की आधारशिला रखी है।’
प्रधानमंत्री के इस पैकेज को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा देश हित में फैसला बताया। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसे सुधार को गति देने वाला और सोच बदलने वाला कदम करार दिया।
आज शाम वित्त मंत्री भी देंगी जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी जिसमें आर्थिक पैकेज से संबंधित ब्यौरा देंगी। उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी से संघर्ष कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का एलान किया। इस पैकेज में पहले से जारी पैकेज भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह आर्थिक पैकेज देश की जीडीपी का लगभग 10 फीसद है।