वाराणसी ,13 मई 2020; मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार ने आज सिगनल अपग्रेडेशन के निमित नान इन्टरलॉकिंग कार्य हेतु मऊ –आजमगढ़ रेल खण्ड एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय ) श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशुतोष पाण्डेय ,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) श्री एस.के.यादव,मंडल इंजीनियर सामान्य श्री ए.के.सिंह एवं निर्माण संगठन के अधिकारी उपस्थित थे । उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे सिगनल अपग्रेडेशन स्टैंडर्ड-1 से स्टैंडर्ड-2 रिवाइज्ड में परिवर्तन के कार्यों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेमाफोर सिगनलों के स्थान पर कलर लाइट सिगनलों ,नील्स टोकन ब्लाक यंत्रो के स्थान पर लगने वाले युनिवर्सल फेल सेफ ब्लाक यंत्रों, डोमिनो कंट्रोल पैनल ,आई आर एस रोटरी पॉइंट मशीनों, एक्सल काउंटरों,इंटिग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम,एल ई डी लाइट्स तथा रिले रूम की वायरिंग का निरिक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया । ज्ञातव्य हो की मऊ से आजमगढ़ के मध्य पड़ने वाले सभी स्टेशनों का सिगनल अपग्रेडेशन कार्य पूरा किया जा चूका है अब केवल आजमगढ़ स्टेशन ही बाकी है । आजमगढ़ स्टेशन का सिगनल अपग्रेडेशन करने के लिए स्टेशन पर नान इन्टरलॉक कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ होगा । इसके अतिरिक्त उन्होंने आजमगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन करने यथा थर्मल स्क्रीनिंग करने,फेस मास्क लगाने और सामाजिक दूरी कायम रखने पर बल दिया । उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म से स्टेशन भवन के निकास गेट तक समाजिक दूरी बनाये रखने हेतु मार्क लगाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने स्पेशल गाड़ियों की व्यापक व्यवस्थाओं हेतु स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल ,पैदल उपरिगामी पुल , स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग , स्टेशन पर पार्किंग को व्यापक सेनेटाईज कराकर पर्याप्त दूरी की मार्किंग कराने का संबंधितों को निर्देश दिया । एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को कोरोना से बचाने के प्रति सचेत है और मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है|
अशोक कुमार
जनसंपर्क अधिकारी,वाराणसी