आज़मगढ़ : नोडल अधिकारी ने सम्मोपुर में बनाये गये शेल्टर होम का किया निरीक्षण

 

आजमगढ़ 13 मई– प्रबंध निदेशक यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी आजमगढ़ शिवप्रसाद द्वारा मार्टिनगंज तहसील स्थित जमुना केशव पॉलिटेक्निक कॉलेज सम्मोपुर में बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज की उपस्थिति में किया गया। मौके पर 86 लोग क्वारंटाइन किए गए थे। उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज द्वारा अवगत कराया गया कि 48 लोगों को आज राशन किट देकर उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जाना है।निरीक्षण में आश्रय स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, कमरे, विद्युत, पंखे एवं समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था पाई गई, कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था, कमरों के फर्श साफ-सुथरे तथा धुले हुए पाए गए। कम्युनिटी किचन में पर्याप्त साफ-सफाई की गई डॉक्टर कम्युनिटी किचन में पूरी सब्जी दाल चावल बना हुआ पाया गया, जिसकी प्रथम दृष्टया गुणवत्ता संतोषप्रद पायी गयी। नोडल अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी मार्टिनगंज को नियमित शौचालय की साफ-सफाई एवं किचन के प्रवेश द्वार पर पर्याप्त मात्रा में साबुन सैनिटाइजर रखवाने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारी द्वारा आश्रय स्थल पर वितरित किए जाने वाले राशन किट को खुलवाकर उसका बारीकी से निरीक्षण किया गया। समस्त खाद्य सामग्री प्रथम दृष्टया गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप पायी गयी।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot