आजमगढ़ : टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं घर बैठे प्राप्त करें, नम्बर खबर में देखें – जिलाधिकारी
आजमगढ़ 13 मई– जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं निजी एवं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जा रही हैं।उन्होने बताया कि जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं सरकारी क्षेत्र के चिकित्सकों में, डाॅ0 एके मिश्र एमडी मो0नं0 9415260314, डाॅ0 आरआर श्रीवास्तव एमडी 9450305744, डाॅ0 परवेज अख्तर एमबीबीएस 9450773612, डाॅ0 एके सिंह एमबीबीएस 9415840539, डाॅ0 शिवाजी सिंह एमबीबीएस 8004590746, डाॅ0 संजय कुमार डीसीएच 9984085317, डाॅ0 शौकत अली एमबीबीएस 9161868412, डाॅ0 राजनाथ एमडी 9415655283, डाॅ0 मुकेश जायसवाल एमडी 9453573714 तथा डाॅ0 वीके श्रीवास्तव डी आर्थो मो0नं0 8052641507 द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 8ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक परामर्श/चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किया जा रहा है।जनपद में टेलीकांफ्रेसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधायें निजी चिकित्सकों में, डाॅ0 पंकज राय एमडी मो0नं0 9559337586, डाॅ0 एके राय एमडी 9415370504, डाॅ0 विनय चैहान एमडी 9452506034, डाॅ0 पंकज जायसवाल एमडी 8004445935, डाॅ0 आई0ए0 खान एमडी 9415355324, डाॅ0 सुधीर सिंह एमडी, डाॅ0 राजा राम यादव एमडी 6306417734, डाॅ0 एहतेशाम अहमद एमडी 9956947072, डाॅ0 निर्मल श्रीवास्तव एमएस 9452088599 तथा डाॅ0 अमित सिंह एमएस 8808757323, द्वारा व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से प्रातः 10ः00 बजे से सायं 4ः00 बजे तक सेवायें प्रदान किया जा रहा है।