प्रेस नोट
आजमगढ़ 21 दिसम्बर– जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर राम ने बताया है कि केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान (सीमैप) लखनऊ द्वारा औषधीय फसलों के बाजार, उन्नति पौध किस्मों के प्रदर्शन, आसवन इकाईयों/पौध प्रदर्शन, जिरेनियम एवं मेन्था की खेती, अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण, दिनांक 31 जनवरी, 2023 को आयोजित किया जा रहा है। मेले में प्रतिभागी कृषकों को औषधीय एवं सगंध पौधों के बारे में नवीन अनुसंधान एवं विकास के साथ बाजारो की जानकारी से अवगत होगें। मेले में प्रतिभाग शुल्क रू0 100 प्रति प्रतिभागी है। जिसमें साहित्य गोष्ठी में भाग लेना व जलपान सम्मिलित है। उन्होने कृषकों से अपील किया है कि मेले में प्रतिभाग एवं विस्तृत जानकारी के लिए किसान मेला-2023 आयोजन समिति मो0नं0- 9235888712, ई मेल sanjaykumar@cimap.res.in पर सम्पर्क कर की जा सकती है।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-21.12.2022——–