आजमगढ़ : पवई पुलिस ने मारपीट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना पवई
मारपीट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना– वादी मुकदमा फुलेश पुत्र कान्ता निवासी ग्राम दनियालपुर पो0 कोहड़ा थाना पवई जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि दिनांक- 3.11.2022 को विपक्षियों द्वारा नाली की सफाई को लेकर वादी के पत्नि को लाठी डण्डे से मारना पीटना व गाली गुप्ता देने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 310/22 धारा 323/504/506 भादवि बनाम 1.टिल्ठू पुत्र सोबरन 2.रुपेश पुत्र टिल्ठू 3. सितली पत्नि टिल्ठू 4. इन्द्रेश पुत्र टिल्ठू निवासीगण ग्राम दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में दिनांक 18.12.22 को मुकदमा उपरोक्त में धारा 308 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः- आज दिनांक 21.12.2022 उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त 1. टिल्ठू पुत्र सोबरन उम्र 45 वर्ष 2. शीतला पत्नी तिल्ठू उम्र 43 वर्ष निवासीगण ग्राम दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ को उनके घर से समय 14.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 310/22 धारा 323,504,506,308 भादवि थाना पवई आजमगढ
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0सं0 310/22 धारा 323,504,506,308 भादवि थाना पवई आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त- 1. टिल्ठू पुत्र सोबरन उम्र 45 वर्ष 2. शीतला पत्नी तिल्ठू उम्र 43 वर्ष निवासीगण ग्राम दनियालपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 अमरनाथ पाण्डेय मय हमराह थाना पवई आजमगढ़ ।