मीरजापुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कारवाई 46 लोग गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कारवाई 46 लोग गिरफ्तार —*

*मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में चलायें जा रहे 48 घण्टे के विशेष अभियान में अब तक की कार्यवाही में कुल 46 लोगों को किया गया गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव अभियुक्तों के विरूद्ध धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे 48 घण्टे के विशेष अभियान में अबतक की कार्यवाही में मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वारण्टी/वांछित/पुरस्कार घोषित/प्रिवेंटिव के कुल 46 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् है —
क्रमांक थाना कुल योग
1. को0शहर 02
2. को0कटरा 05
3. विन्ध्याचल 01
4. को0देहात 05
5. चील्ह 01
6. कछवां 01
7. पड़री 08
8. लालगंज 02
9. हलिया —
10. जिगना —
11. सन्तनगर 02
12. ड्रमण्डगंज 02
13. चुनार 01
14. अदलहाट 01
15. जमालपुर 10
16. अहरौरा 02
17. मड़िहान 02
18. राजगंढ़ 01
योग- 46

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot