आजमगढ़ : कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा द्वारा किसानों को बाजार में बिक्री कर अपनी आय बढ़ाने का दिया गया मन्त्र
प्रेस नोट
आजमगढ़ 21 दिसम्बर– कृषि विभाग-आजमगढ़ द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के परिसर में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित होने वाले किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सु-दूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ के वैज्ञानिकों द्वारा सम-सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। रबी की बोई गयी फसलों में सिंचाई प्रबन्धन खर-पतवार नियंत्रण एवं आवश्यक पोषक तत्व प्रबन्धन के माध्यम से अधिकतम उपज प्राप्त करने के सुझाव दिये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप कृषि निदेशक, श्री मुकेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय दोगुना किये जाने के प्रयास में खेती में कृषि निवेश के उचित प्रबन्धन के माध्यम से लागत को कम करते हुए अपने कृषि उत्पाद के प्रसंस्करण एवं उसका व्यवसायिक उत्पाद तैयार कर स्थानीय बाजार में बिक्री कर अपनी आय बढ़ाने का भी मंत्र दिया गया।
किसान दिवस में कृषि एवं संवर्गीय विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की गयी। कार्यक्रम में कृषकों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उप कृषि निदेशक, आजमगढ़ द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये गये।
किसान दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप कृषि निदेशक आजमगढ़, जिला कृषि अधिकारी/जिला कृषि रक्षा अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी (ऊसर सुधार), आजमगढ़, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक, आजमगढ़, मत्स्य एवं उद्यान विभाग, आजमगढ़ के प्रतिनिधि, वरिष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा, आजमगढ़ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-21.12.2022——–