शिवपुरी: मध्य प्रदेश की शिवपुरी में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पानी भरने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने विकास नाम के युवक के साथ हाथापाई की और उसे लौटे में भरकर मूत्र पिला दिया। शर्मिंदगी के कारण पीड़ित युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला जिले के अमोल थाने के अंतर्गत ग्राम बगरा सजोर का है। जहां एक युवक ने बुधवार को अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले युवक ने अपना एक वीडियो भी बनाया और एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकास नाम का ये युवक जिसकी उम्र 19 वर्ष व बीएससी का छात्र है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह रोज की तरह पूजा करने के लिए लोटे में पानी भरने के लिए हैंडपम्प पर गया था। जहां वहां मौजूद मनोज कोली, प्रियंका कोली व तारावती कोली के बर्तनों पर पानी उलटने को लेकर विकास का विवाद हो गया। तीनों ने मिलकर विकास की मारपीट की व मनोज ने विकास के लोटे में ही मूत्र भरकर उसे पिला दिया। जिससे गलानि से भरे होने के कारण विकास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सुसाइड नोट व बीडीओ जब्त कर तीनों आरोपियो पर मामला दर्ज कर लिया है व जांच शुरू कर दी है।