गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें करीब 8 मजदूरों की मौत हो गई और करीब 55 घायल हो गए। ट्रक में सवार सभी मज़दूर महाराष्ट्र से अपने घर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले जा रहे थे। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटनी की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को कैंट थाना इलाके के पास रात करीब ढाई बजे के आसपास मजदूरों से भरा ट्रक सामने से आ रही बस से टकरा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मरने वालों की पहचान इब्राहीम, अजीत, अर्जुन, वसीम, रमेश और सुधीर के रूप में हुई है। दो अन्य की पहचान नहीं हुई है। वहीं दुर्घटना होते ही ट्रक का ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया।