आजमगढ़ | डॉक्टर डी ड़ी सिंह ने जन सेवा को बनाया अपना लक्ष्य |

अशोक वर्मा | आजमगढ़ | 16.12.2019 |

आज़मगढ |कहते हैं जज्बा हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इसी जज्बे को लिए अजमतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के छपरा-सुल्तानपुर निवासी शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह विगत 10 वर्षों से अनवरत निःशुल्क परामर्श व दवाएं शिशुओं को देते आ रहे हैं।

जनपद के ख्यातिलब्ध शिशु व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह 13 दिसम्बर 2009 से लगातार दस वर्षों से प्रत्येक रविवार अपने पैतृक गांव छपरा-सुल्तानपुर आवास पर ग्रामीण शिशुओं का इलाज कर रहे हैं। क्षेत्र के साल्हेपुर, अजगरा, हरई इस्माइलपुर, खर्रा रास्तीपुर, इमिलिया, टनकपुरा, कठरा, कोठिया, छपरा, रसूलपुर आदि गाँवों के लोग इस शिविर से लाभान्वित हो रहे हैं। साथ ही दूर दराज के मरीज भी पता लगाकर पहुंचते हैं।


लगातार 10 वर्षों से निःशुल्क इलाज कर रहे डॉ सिंह के सामने कई शिशु ऐसे आये जो धनाभाव में इलाज नहीं कर पाते। उन बच्चों को इनके इलाज से लाभ मिला। उनके सामने कई ऐसे बच्चे आये जिनको इलाज कर वे अपने को धन्य मानते हैं।