नागपुर : नागरिकता संशोधन बिल का अबू आसिम आजमी ने किया विरोध, विधानसभा के गेट पर आजमी और रईश शेख ने दिया धरना
नागपुर|विशेष संवाददाता | 16.12.2019|
नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी और विधायक रईश शेख ने यहां शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन सोमवार को विधानसभा के गेट पर धरना दिया ।आजमी ने बिल के विरोध में बैनर लेकर धरना दिया और केंद्र सरकार से मांग कि नागरिकता संशोधन बिल को तत्काल रदद् किया जाए।आजमी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने के लिए नागरिकता संशोधन बिल लाई है ।इसे हम रदद् करने की मांग करते हैं ।
आजमी ने बताया कि 19 दिसम्बर को समाजवादी पार्टी की तरफ से विशाल मोर्चा निकालकर बिल का निषेध करेंगे ।इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में शनिवार को मुम्बई के आजाद मैदान में धरना आंदोलन किया गया था ।इस दौरान हजारों की संख्या में नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए ।इस आंदोलन में पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ,छात्र नेता उमर खालिद फ़हद अहमद ,विधायक रईश शेख सहित पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए थे ।