IRCTC: स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे वसूल रहा फ्लेक्सी फेयर, टिकट बुक होते ही बढ़ जा रहा किराया

धनबाद। स्पेशल ट्रेनों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग के दौरान पहले किराए में अंतर नहीं दिख रहा था। रेलवे ने भी फ्लेक्सी फेयर वसूलने का ऐलान नहीं किया था। अब धीरे-धीरे चालाकी सामने आ रही है। फर्स्ट एसी को छोड़कर अन्य दोनों श्रेणी के किराए उलझ रहे हैं। धनबाद से नई दिल्ली तक थर्ड एसी का शुरुआती किराया 1690 रुपये ही था। अब 2330 रुपये तक पहुंच रहा है। सेकेंड एसी में सफर करने वाले यात्रियों को 2400 रुपये चुकाने पड़ रहे थे, जो बढ़कर 3320 रुपये हो गया है।

मुश्किल हो रहा शारीरिक दूरी का पालन 

एसी स्पेशल टे्रनों में अंदर के तापमान का ख्याल रखा जा रहा है पर शारीरिक दूरी का पालन कराने में रेलवे नाकाम साबित हो रही है। थर्ड एसी में कम दूरी तक सफर के लिए एक सीट पर तीन यात्री सफर कर रहे हैं। उन यात्रियों के साथ अगर बच्चे हैं तो उन्हें भी बिठाया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। मंगलवार को हावड़ा से नई दिल्ली गई पहली स्पेशल ट्रेन में थर्ड के ज्यादातर कोच का यही हाल था। हावड़ा से धनबाद तक आए 93 यात्रियों की यही शिकायत थी कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी स्पेशल ट्रेन में भी शारीरिक दूरी का ख्याल नहीं रखा गया। हालांकि इसके बाद भी टे्रनों में बुकिंग की रफ्तार हाई स्पीड है। बुकिंग चालू होने के 10 मिनट में ही सीटें फुल हो जा रही हैं। बुधवार को 20 मई की बुकिंग चालू होने के चंद मिनटों में सारी सीटें भर गईं।

  • खास बातें
  • स्पेशल ट्रेन में दिव्यांगों के लिए थर्ड एसी में दो सीटें आरक्षित
  • पूर्व सांसदों के लिए फर्स्ट एसी में एक और सेकेंड एसी में चार सीटें आरक्षित
  • ड्यूटी पास पर सफर करने वाले रेलकर्मियों के लिए फर्स्ट एसी में दो, सेकेंड एसी में चार और थर्ड एसी में 12 सीटें